नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे की वजह से शनिवार को भी 52 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से 30 घंटे पीछे है। वहीं लिच्छवी एक्सप्रेस 24 घंटे देरी से चल रही है और अवध असम एक्सप्रेस 20 घंटे लेट है।
अधिकारी ने बताया कि कम से कम 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।इस बीच, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शनिवार को सामान्य रहा।--आईएएनएस
|
|
Comments: