प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि नोटबंदी से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि उनके पास कोई कालाधन नहीं है।
मुंबई में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अभिनेता आमिर खान ने कहा कि मै झूठ नहीं बोलूंगा, मै ईमानदारी से कहता हूं कि नोटबंदी से मेरी जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ा है। मुझे लगता है कि इससे उन लोगों पर प्रभाव पड़ा है, जिनके पास काला धन है। मेरे पास कोई काला धन नहीं है। मैं हमेशा अपने करों का भगुतान करता हूं। इसलिए मेरे पास बिल्कुल भी काला धन नहीं है।
नोटबंदी से हो रही परेशानी पर दुख जताते हुए अभिनेता आमिर ने कहा कि मैं जानता हूं कि कई लोगों को इससे परेशानी हुई है और मैं उनके लिए दुखी हूं, लेकिन मैं इस बात से खुश भी हूं कि हमारे प्रधानमंत्री ने एक पहल की है, इसलिए हमें उनका समर्थन करना चाहिए।
अभिनेता आमिर खान की आने वाले फिल्म दंगल 23 दिसंबर को सिनेमा घरो में आएगी।
गौरतलब है कि देश में कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने आठ नवंबर को एक ऐतिहासिक फैसला लिया। जिसमें 500 व 1000 रूपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया।
नोटबंदी फैसले के बाद लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आईएएनस
|
Comments: