मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडिस अभिनीत फिल्म 'रिलोड' अगले साल 25 अगस्त को रिलीज होगी। एक्शन से भरपूर फिल्म 'रिलोड' के निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके हैं। इन्होंने फिल्म 'गो गोवा गॉन' का भी निर्देशन किया था।
जैकलीन ने ट्वीट कर कहा, "इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित! यह 25 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी।"सिद्धार्थ ने ट्वीट कर कहा, "हमारी फिल्म 'रिलोड' के निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके हैं और इसका निर्माण फॉक्स स्टार इंडिया ने किया है।"फिल्म 'रिलोड' की शूटिंग भारत, अमेरिका और थाईलैंड में की गई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: