नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि लिंक-अप की अफवाहों से वह परेशान नहीं होतीं। किसी शख्स के साथ नाम जोड़े जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और वह सिर्फ अपने काम के बारे में सोचती हैं। अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ रिश्ते को लेकर अभिनेत्री सुर्खियों में हैं। फिल्म 'बेफिक्रे' में वह टाइगर के साथ काम कर चुकी हैं।
यह पूछे जाने पर कि फिल्म उद्योग में अक्सर कलाकारों के एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रिश्ते में होने की खबरें आती हैं, तो क्या उन्हें इससे परेशानी नहीं होती?अभिनेत्री ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "नहीं। मैं यहां काम करने आई हूं और मुझे लगता है कि ये अफवाहें वगैरह मेरे काम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए मैं इस पर ध्यान नहीं देती। मैं काम के मामले में स्वार्थी हूं और सिर्फ अपने काम की परवाह करती हूं।"अभिनेत्री जल्द ही स्टेनली टोंग निर्देशित आगामी चीनी-भारतीय फिल्म 'कुंग फू योगा' में दिग्गज अभिनेता जैकी चैन के साथ रूपहले पर्दे पर नजर आएंगी।फिल्म बड़े पैमाने पर बीजिंग, राजस्थान और दुबई में फिल्माई गई है। इसमें सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: