शुक्रवार को नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालने गए युवक ने नोट न मिलने पर बैंक मैनेजर पर जान लेवा हमला किया और बैंक में तोड़फोड़ की। बाद में पुलिस ने हंगामा शांत कराया।
बैंक मैनेजर जयवीर सिंह ने कहा कि रोजाना की तरह आज भी बैंक में लेन-देन का काम हो रहा था। इसी बीच एक सिख युवक 50 हजार का चेक लेकर बैंक पहुंचा और पूरे रुपये मांगने लगा। लेकिन बैंक में कैश न होने के कारण उसे 10 हजार रुपये ही दिए जा रहे थे। इसको लेकर बैंक मैनेजर और ग्राहक में कहासुनी होने लगी।कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उनमें गाली-गलौज तक हो गया। देखते ही देखते ग्राहक आक्रोश में आकर मैनेजर के चेम्बर में घुस गया और तोड़फोड़ करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया।पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।--आईएएनएस
|
|
Comments: