चंडीगढ़, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को पंजाब में जालंधर के निकट आदमपुर में एक नया घरेलू हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। करीब 40 एकड़ में फैला यह हावाई अड्डा पंजाब के दोआब क्षेत्र के जिलों-जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और नवांशहर की जरूरतों को पूरा करेगा। सतलुज और ब्यास नदी के बीच के इलाके को दोआब क्षेत्र कहा जाता है।
जालंधर से करीब 20 किलोमीटर और चंडीगढ़ से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदमपुर में भारतीय वायुसेना का हवाई अड्डा है।घरेलू हवाई अड्डा के शिलान्यास के बाद जेटली ने कहा, "एक बार जब यहां घरेलू अड्डा का निर्माण हो जाता है और उड़ानें शुरू हो जाती हैं तो पंजाब एक ऐसा राज्य बन जाएगा जिसके पास दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमृतसर/मोहाली)और 4-5 घरेलू हवाई अड्डे हैं। अधिकांश राज्यों के पास इस तरह हवाई कनेक्टिीविटी की सुविधा नहीं है।"दक्षिण-पश्चिम पंजाब के बठिंडा में रविवार को एक नया घरेलू हवाई अड्डा का शुभारंभ हुआ था।--आईएएनएस
|
|
Comments: