कोलकाता, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| एटलेटिको डी कोलकाता (एटीके) के कोच जोस मोलिना ने शुक्रवार को कहा कि वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को मिलने वाले घरेलू समर्थन से चिंतित नहीं हैं। आईएसएल के तीसरे सीजन का खिताबी मुकाबला कोच्चि में रविवार को केरल और कोलकाता के बीच खेला जाएगा।
मोलिना ने कहा कि उन्हें ऐसे शानदार दर्शकों के बीच होने वाले फाइनस मुकाबले का इंतजार है।कोच्चि के लिए रवाना होने से पहले मोलिना ने यहां संवाददाताओं को बताया, "हमने इस प्रतियोगिता को जीता है। यहां की परिस्थितियां शानदार हैं। मैं अपने खिलाड़ियों के साथ बात कर रहा था कि मैदान में भले ही केरल के प्रशंसक हों लेकिन मुकाबले का परिणाम खिलाड़ियों पर निर्भर करता है।"कोलकाता ने आईएसएल के पहले संस्करण में केरल को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। हालांकि, मोलिना को इसकी परवाह नहीं है। उनका कहना है कि पहला सीजन बीता हुआ कल है। वह वर्तमान में रहते हैं न कि बीते हुए कल में।--आईएएनएस
|
|
Comments: