पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के आरोपियों में शुमार एक फौजी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापे मारे जा रहे हैं।
पिछले दिनों हमीरपुर जिले के कुछेछा स्थित राजकीय महाविद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री की सभा में किसानों ने बवाल काटा था। लाठी-डंडे और हंसिया से लैस किसानों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर मुख्यमंत्री की सभा में घुसकर हंगामा काटा था।सभा में मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान किसानों की भीड़ ने कुर्सियां फेंककर नारेबाजी करते हुए व्यवधान डाला था, जिससे भगदड़ मची थी। अखिलेश ने भी हंगामा कर रहे किसानों को मंच से ही जमकर फटकार लगाई थी, बावजूद इसके किसान हंगामा करते रहे।पुलिस से भी झड़प हुई थी। सीएम का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद देर रात मामला दर्ज किया गया।कोतवाली सदर के एसआई व वादी चंचल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा में हंगामा कर पुलिस से धक्कामुक्की करने का मुकदमा लिखा गया है। भाकियू नेता के बेटे रूपेंद्र व भूपेंद्र के अलावा रामदास फौजी, कल्लू यादव व रानू निगम नामजद हैं। इसके अलावा हाफिज अनवर, अशकरन व विनीत कुमार भी नामजद है। दस नामजद आरोपियों के साथ ही मुख्यमंत्री की सभा में बवाल करने वाले 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।सीओ सदर गुरुदयाल सिंह कटियार का कहना है कि यह मुकदमा धारा 147, 148, 143, 186, 188 ,283, 290, 341, 353, 427 के तहत दर्ज हुआ है और फौजी रामदास सविता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनका कहना है कि पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: