नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| 'प्यूमा इंडिया' ने शुक्रवार को नई दिल्ली के सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में प्यूमा स्टोर में आयोजित एक कार्यक्रम में 'प्यूमा बोरिस बेकर कलेक्शन शूज' लांच किए। इस मौके पर पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर और उनके बेटे नोहा भी मौजूद थे। बोरिस ने इस कलेक्शन को लांच किया। इस दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी से दिलचस्प बातचीत भी हुई।
इस कलेक्शन लांच बोरिस ने कहा, "प्यूमा हमेशा से मेरे दिल के पास रहा है क्योंकि जब मैं 17 साल का था, तब इसने मुझे खेल के मैदान में खुद को साबित करने का मौका दिया। मेरी तरह इस ब्रैंड ने हमेशा नौजवान प्रतिभाओं को संवारा और तराशा है। आज मुझे भारत में अपने नाम के जूतों का कलेक्शन लांच कर काफी खुशी हो रही है।"प्यूमा बोरिस बेकर लिमिटेड एडिशन कलेक्शन के जूते सभी प्यूमा स्टोरों पर 7,999 रुपये में उपलब्ध हैं।-- आईएएनएस
|
|
Comments: