इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे, जबकि संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
मु़फ्त समाजवादी ई-रिक्शा योजना के तहत अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 6000 लाभार्थियों को ई-रिक्शा वितरित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 31 जिलों के 2000 लाभार्थियों को मुफ्त में ई-रिक्शा मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री द्वारा दिए जाएंगे। ये रिक्शे राज्य सरकार द्वारा बिल्कुल मु़फ्त दिए जा रहे हैं। साथ ही आरटीओ कार्यालय तथा इंश्योरेंस पर आने वाले खर्च को भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।अल्पसंख्यक बहुल बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में कम लागत के रिहाइशी मकान चयनित लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए संचालित आसरा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 33941 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी परियोजना लागत 1465.61 करोड़ रुपये है। अब तक इस योजना के तहत कुल 10067 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा चयनित लाभार्थियों को आवास आवंटनपत्र वितरित किए जा रहे हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: