लखनऊ, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| बेल्जियम ने एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को मौजूदा विजेता टीम जर्मनी को पेनाल्टी शूटआउट में मात दी। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम ने जर्मनी को 4-3 से मात दी।
इस हार के साथ जर्मनी का दूसरी बार टूर्नामेंट की खिताबी जीत की हैट्रिक के सपने को तोड़ दिया।उल्लेखनीय है कि जर्मनी ने इससे पहले 1982, 1985, 1989 में इस खिताब को लगातार तीन बार जीतकर हैट्रिक बनाई थी। इसके बाद 2009 और 2013 में भी टीम ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। हालांकि, दूसरी बार हैट्रिक बनाने के सपने पर बेल्जियम ने रोक लगा दी।मुकाबले के तय समय की समाप्ति तक दोनों टीमों के बीच गोल दागने का संघर्ष जारी रहा, लेकिन यह गोलरहित ड्रॉ हुआ। इसके बाद दोनों टीमों को पांच-पांच बार पेनाल्टी शूटआउट के मौके दिए गए।जर्मनी ने पहले शुरुआत की लेकिन उसकी यह शुरुआत असफल रही। जर्मनी की ओर से ग्रोब जोहानेस, प्रिंज थीस ओले, स्टेब कोंस्टेनटिन और हर्जबुरिक टिम ने गोल किए। वहीं, बेल्जियम के लिए पोंसेलेट निकोलस, डी स्लूवर आर्थर, राइस हेनरी और रुबेंस रॉबर्ट ने गोल किया।बेल्जियम की टीम अपना पहला एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है।--आईएएनएस
|
|
Comments: