नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| आईटी सर्विसेज व सॉल्युशंस प्रोवाइडर हिताची सिस्टम्स माइक्रो क्लीनिक (एचएसएमसी) ने कहा कि क्लाउड तथा साइबर सिक्योरिटी व्यवसायों में मजबूत विकास को देखते हुए उसे चालू वित्त वर्ष में राजस्व बढ़कर 600 करोड़ रुपये से अधिक होने की अपेक्षा है । हिताची सिस्टम्स माइक्रो क्लीनिक के प्रबंध निदेशक तरुण सेठ ने एक बयान में कहा, "विभिन्न उद्यमों द्वारा तेजी से क्लाउड कम्प्यूटिंग व साइबर सिक्योरिटी अपनाए जाने से हमने औसत से अधिक वृद्धि हासिल की है। हमारी नई रणनीति योजनाओं को शुरू करने तथा नए ग्राहकों को लक्षित करने की ओर भी केंद्रित है।"
उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि वर्तमान में हमारी क्लाउड बिजनेस की भागीदारी 5 प्रतिशत है जिसका 2020 तक हमारे राजस्व में 50 प्रतिशत तक का योगदान होगा। हम डिजिटल रूपांतरण के लाभ को हासिल करने के लिए भी सर्वाधिक उपयुक्त हैं। इसके अलावा हम बाजार में आए बदलाव को देखते हुए स्टार्ट-अप समुदाय पर खास ध्यान केंद्रित करेंगे।"कंपनी ने वित्त वर्ष 2015 के 350 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 तक अपना राजस्व 1,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई है।एचएसएमसी सरकारी, निजी तथा सार्वजनिक उद्यमों की आवश्यकताओं की पूर्ति करती है तथा विगत वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र में साइबर सिक्योरिटी सेवाओं में बढ़ती मांग के फलस्वरूप इसके व्यवसाय में वृद्धि हुई है। भारत सरकार ने सभी मंत्रालयों और सूचीबद्ध कंपनियों के लिए सुरक्षा नीति अनिवार्य कर दी है जिसके फलस्वरूप कंपनी ने ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हासिल की है।-- आईएएनएस
|
|
Comments: