कोलकाता, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में आठ लाख रुपये से ज्यादा के नए नोटों को जब्त किया गया। दो लोगों को इन नोटों को अवैध रूप से ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। डेबरा पुलिस थाने के प्रभारी हीरक विश्वास ने कहा, "नए नोटों में 8,51,700 रुपये की राशि जब्त की गई। इसे पुलिस गश्त के समय एक कार से पश्चिमी मिदनापुर के डेबरा में बरामद किया गया। जब्त की गई राशि में 7.44 लाख रुपये नए 2000 रुपये के और बाकी के सौ रुपये के नोट थे।"
उन्होंने कहा, "कार में सवार दो लोगों को धन का स्रोत नहीं बता पाने के कारण गिरफ्तार किया गया।"पुलिस ने कहा कि दोनों जिले के निवासी हैं।बिस्वास ने कहा, "दोनों गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।"--आईएएनएस
|
|
Comments: