वाशिंगटन, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेवानिवृत्त जनरल कीथ केलॉग तथा फॉक्स न्यूज की विश्लेषक मोनिका क्राउले को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल में शामिल किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने कहा कि केलॉग को गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) का चीफ ऑफ स्टाफ मनोनीत किया गया। क्राउले एनएससी के रणनीतिक संचार की वरिष्ठ निदेशक का पद संभालेंगी।
दोनों एनएसए के सलाहकार माइकल फ्लिन को रिपोर्ट करेंगे।फ्लिन ने कहा, "अमेरिका एक असाधारण देश है और ये दो असाधारण व्यक्ति हैं, जिन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने के संकल्प से सहमति जताई है।"केलॉग 35 वर्षो से अधिक वक्त तक अमेरिकी सेना में रहे हैं और साल 2003 में सेवानिवृत्ति के बाद इराक में कोएलिशन प्रोविजनल अथॉरिटी के मुख्य संचाल अधिकारी (सीओओ) थे।क्राउले अमेरिका के कई समाचारपत्रों में कॉलम लिखती हैं और फॉक्स न्यूज की विश्लेषक हैं। वह विदेश संबंधों पर परिषद की सदस्य भी हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: