नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री व निर्माता दीया मिर्जा का कहना है कि वह मनोरंजन उद्योग में बने रहना चाहती हैं, लेकिन सार्थक फिल्मों के जरिए। वह बतौर निर्माता ऐसी फिल्मों के जरये मनोरंजन जगत में बने रहने के पक्ष में हैं। यह पूछे जाने पर कि वह किस प्रकार की फिल्मों से बतौर निर्माता वापसी करना चाहती हैं, दीया ने मुंबई से ई-मेल के जरिए आईएएनएस को बताया कि फिल्म मनोरंजक होने के साथ-साथ सार्थक होनी चाहिए ।
दीया पिछले काफी समय से बतौर अभिनेत्री रूपहले पर्दे पर नहीं नजर आईं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी।उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ पटकथाएं हैं जो पूरी होने के करीब हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप जल्द ही मुझे बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। फिर भी अगर आप मुझे और जल्दी देखना चाहते हैं तो आपको ईरान की उड़ान लेनी होगी, जहां मेरी फिल्म 'सलाम मुंबई' हाल ही में रिलीज ही हुई है और ईश्वर की कृपा से फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: