मुंबई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता निकितन धीर के किरदार को टेलाीविजन चैनल 'लाइफ ओके' पर जारी शो 'नागार्जुन : एक योद्धा' से अलविदा कह दिया गया है। इस धारावाहिक में निभाए गए निकितन के किरदार अस्तिक की मौत हो जाती है।
निकितन का कहना है कि धारावाहिक में उनके किरदार का काम खत्म हो गया है और इस कारण सभी कलाकारों ने उनके लिए शूटिंग के अंतिम दिन एक पार्टी का आयोजन किया। इस आयोजन से उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने सेट पर बाकी कलाकारों के साथ गहरे संबंध जोड़ लिए हैं।धारावाहिक की कहानी समाप्त होने वाली है और इसका समापन जनवरी 2017 के मध्य में हो जाएगा।विदाई पार्टी के बाद निकितन ने कहा, "कुछ अच्छी यादें। मेरे किरदार अस्तिक का सफर पूरा हो गया है, जो काफी भावुक था। मैं यहां अच्छे लोगों से मिलकर काफी खुश हूं। इन रिश्तों को मैं जीवनभर याद रखूंगा।"इस विदाई पार्टी के दौरान निकितन की पत्नी कृतिका सेंगर भी मौजूद थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी की एक फोटो भी साझा की।--आईएएनएस
|
|
Comments: