मुंबई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव एक उत्सव प्रबंधन कंपनी विशबेल्स के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। यह कंपनी दिसंबर 2016 में लांच होगी। राजपाल ने एक बयान में कहा, "विशबेल यादें बनाता है और विशेष पलों को यादगार बना देता हैं। वे खुशियों का प्रसार करने में यकीन रखते हैं और मैं भी रखता हूं। यह एक ऐसी कंपनी व ब्रांड है जो मेरे साथ अच्छे से सहयोग कर रही है और मैं उन लोगों के साथ आगे काम करने के बारे में सोच रहा हूं।"
ब्रांड की पंचलाइन है, "टाइम नहीं तो क्या हुआ विशबेल्स तो है ना।"विशबेल्स के सीईओ अक्षय के.आर. सिंह ने कहा, "इसे लांच करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है और हम इस पर काम कर रहे हैं। यह दिसंबर 2016 के अंत में लांच होगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: