रियो डी जनेरियो, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| केपोकोएंसी क्लब के कोच वागनेर मानसिनी ने अगले सत्र तक टीम की फार्म को बनाए रखने का वादा किया है। हाल ही में हुए कोलंबिया विमान हादसे में क्लब के अधिकतर खिलाड़ियों, कोच और अन्य स्टाफ की मौत हो गई। केवल तीन खिलाड़ी जीवित बचे हैं।
इस हादसे के कारण क्लब को फिर से स्थापित करने की जरूरत है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बोलीविया से उड़ान भरकर कोलंबिया के लिए रवाना हुए लामिया विमान मेडेलिन के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 77 में से 71 यात्रियों की मौत हो गई।समाचार चैनल 'स्पोटीवी' में मानसिनी ने अपने बयान में कहा, "यह एक ऐसी चीज है, जो असामान्य है।"मानसिनी ने कहा, "सामान्य तौर पर क्लब सात या आठ खिलाड़ियों के साथ करार के बारे में सोच रहा है। यह 10 भी हो सकता है। मैंने ऐसी टीम के बारे में पहले कभी नहीं सोचा, जिसे कम से कम 25 खिलाड़ियों की जरूरत हो। यह काम काफी मुश्किल होने वाला है।"विमान हादसे में मारे गए क्लब के कोच काइयो जूनियर के स्थान पर पिछले सप्ताह मानसिनी को केपोकोएंसी का कोच नियुक्त किया गया।वर्तमान में क्लब के पास केवल छह खिलाड़ी हैं और मानसिनी ने इन सभी खिलाड़ियों को अगले साल क्लब में बनाए रखने का सुझाव दिया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: