अन्हुई प्रांत के वुहू में चाइना रोबोट इंडस्ट्री कान्फ्रेंस में चाइना रोबोट इंडस्ट्री अलायंस (सीआरआईए) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि चीन में 2016 की पहली छमाही में 19,000 औद्योगिकी रोबोटों की बिक्री हुई है।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के अनुसार, पैकेजिंग, वेल्डिंग और संयोजन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए औद्योगिक रोबोट का अधिक व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया है और इनका बाजार 2013 में 8.5 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2015 तक 12.3 अरब डॉलर हो गया है।इस क्षेत्र का चीन 2013 के बाद से सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: