अक्रा (घाना), 16 दिसंबर (आईएएनएस)| घाना के एथलीट टिम अबेयी पर डोपिंग के आरोप के तहत चार साल का प्रतिबंध लगाया है। घाना एथलेटिक्स एसोसिएशन (जीएए) ने यह जानकारी दी। टिम पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जीएए ने बताया कि टिम ने यह अपराध जर्मनी में एक प्रतियोगिता के दौरान किया।घाना एथलेटिक्स के इतिहास में टिम पर लगा प्रतिबंध तीसरी घटना है।टिम 2011 में ब्रिटेन से घाना चले गए थे। पिछली बार उन्हें अगस्त, 2014 को घाना के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेते देखा गया था।इससे पहले, 2003 में मार्क एंथोनी और 2006 में अजीज जकारी पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था।--आईएएनएस
|
|
Comments: