जम्मू, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को अंधाधुंध गोलीबारी की। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे हथियारों व मोर्टार से गोलीबारी शुरू की।
उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ व प्रभावी ढंग से जवाब दिया।"दोनों तरफ से गोलाबारी एक घंटे तक चली।--आईएएनएस
|
|
Comments: