टीवी ने बताया, विद्रोहियों की रात में यहां से निकासी की प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक अलेप्पो के अंदर उनकी उपस्थिति समाप्त नहीं हो जाती है।
अलेप्पो शहर से सभी विद्रोहियों को खाली कराने के एक समझौते के हिस्से के तहत पूर्वी अलेप्पो से विद्रोहियों को ले जाने वाली बसें गुरुवार दोपहर से रवाना होना शुरू हो गई हैं।रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी अलेप्पो के शेष बचे विद्रोही नियंत्रित क्षेत्रों से हरे रंग की बसें निकलना शुरू हो गई हैं। यह निकासी तुर्की और रूस के बीच पूर्वी अलेप्पो के शेष गढ़ों से विद्रोहियों और उनके परिवारों के जाने के समझौते के तहत हो रही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: