नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जॉर्जिया के पहलवान व्लादिमिर खिंचेगाश्विली को प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) की नीलामी में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है।
पंजाब ने उनके लिए 48 लाख रुपये की कीमत चुकाई है। पहले हाफ तक हुई नीलामी में वह सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।खिंचेगाश्विली पंजाब की टीम के लिए 57 किलोग्राम भारवर्ग में खेलेंगे। उनके अलावा पंजाब ने लंदन ओलम्पिक-2012 में स्वर्ण पदक जीतने वाले अजरबेजान के टोगरुल असग्रोव को 35 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।भारत के युवा पहलवना बजरंग पूनिया को दिल्ली ने 38 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। भारत के ही राहुल अवारे को मुंबई ने 31 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।हर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये की तय कीमत है। एक टीम अपनी टीम में नौ सदस्य ही शामिल कर सकती है जिसमें पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: