रियो डी जनेरियो, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| कोरिंथियंस ने कोच ओस्वाल्डो डे ओलिविएरा को दो माह के कार्यकाल के बाद ही चलता कर दिया। यह जानकारी ब्राजील के फुटबाल क्लब ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील सेरी-ए लीग में सातवें स्थान पर रहे क्लब ने टूर्नामेंट की समाप्ति के चार दिन बाद कोच को निष्कासित करने का फैसला किया।
ब्राजील सेरी-ए लीग में सातवें स्थान पर रहने के कारण कोरिंथियंस क्लब कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट में भी जगह नहीं बना पाया।अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कोरिथियंस ने कहा, "फुटबाल विभाग और ओलिविएरा के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि कोच अगले साल टीम के साथ अपना कार्यकाल जारी नहीं रखेंगे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: