योकोहामा (जापान), 16 दिसंबर (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने अपनी टीम को फीफा क्लब विश्व कप फाइनल में अतिआत्मविश्वास रखने के प्रति चेताया है। रविवार को रियल का खिताबी मुकाबला जापान के फुटबाल क्लब काशिमा से होगा।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में जिदान ने कहा, "फाइनल मुकाबले में कुछ ही दिन रह गए हैं और इसलिए, इस वक्त आराम करने की जरूरत है। हमें अब केवल अंतिम मुकाबले और टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित करना है।"जिदान ने कहा, "हमें वह ट्रॉफी जीतनी है। हम काफी लंबा सफर तय करके यहां आए हैं।"रियल के कोच ने कहा कि उन्होंने अभी ठीक तरह से किसी भी जापानी खिलाड़ी को नहीं देखा है। उन्हें काशिमा टीम की कीमत पता है, जिसने सभी को हैरान करते हुए एटलेटिको नेक्शनल क्लब को सेमीफाइनल मुकाबले में 3-0 से मात देकर फाइनल में कदम रखा।जिदान ने कहा, "यह काफी मुश्किल मुकाबला होने वाला है। जापानी टीम अपने घर में खेल रही है। हम इस ट्रॉफी को जीतने के लिए तैयार हैं, लेकिन जिस टीम से मुकाबला होना है उसके बारे में जानना बेहद जरूरी है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: