मेड्रिड, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड के गोलकीपर मिगुएल एंगेल मोया ने इस बात पर जोर दिया है कि उनकी टीम वर्तमान की स्थिति से बाहर आ जाएगी। इस समय एटलेटिको की फार्म सही नहीं है और इस कारण क्लब को अपने पिछले तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मोया ने क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अपने साक्षात्कार में कहा, "वर्तमान में क्लब जिन स्थितियों से गुजर रहा है, इससे पहले वह इस स्थिति में कभी नहीं रहा। हमने पिछले तीन मैचों में एक भी गोल नहीं दागा है।"मोया ने कहा, "हमने 21 मुकाबलों में 11 अंक हासिल किए हैं और कुछ हार भी झेली हैं। सच यह है कि हम एक संघर्ष करने वाली, एक मजबूत टीम हैं और हम हार नहीं मानने वाले।"वर्तमान में एटलेटिको क्लब स्पेनिश लीग सूची में सातवें स्थान पर है। मोया को स्लोवेनियाई खिलाड़ी जान ओब्लाक के चोटिल होने के कारण अगले तीन या चार मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: