वांग ने कहा कि चीन, फ्रांस के साथ मिलकर काम करना चाहता है, ताकि एक-दूसरे के हितों का सम्मान किया जा सके और चीन व फ्रांस के समग्र रणनीतिक साझेदारी के विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
उन्होंने चीन सिद्धांत पर आयरोल्ट के रुख की प्रशंसा करते हुए कहा कि ताइवान का मुद्दा चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय स्थिरता का सवाल है।वांग ने कहा कि एक चीन सिद्धांत अत्यंत आवश्यक है और यह चीन के साथ अन्य देशों के संबंधों के विकास का आधार है। जब सवाल सही या गलत का आता है तो इस संदर्भ में कोई भी देश अपवाद नहीं हो सकता।--आईएएनएस
|
|
Comments: