बार्सिलोना, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम अगले साल 22 से 30 अप्रैल तक चलने वाले बार्सिलोना ओपन में हिस्सा लेंगे।
वह इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले शीर्ष-10 में शामिल तीसरे खिलाड़ी हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, थीम के अलावा पांचवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी और नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल भी इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।विश्व की 21वीं प्राप्त स्पेन के डेविड फेरर और चार बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके अमेरिका के जैक सोक भी बार्सिलोना ओपन में हिस्सा लेंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: