संयुक्त राष्ट्र में चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि वू हैताओ ने यह अपील संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में परमाणु हथियारों के अप्रसार को लेकर हुई चर्चा के दौरान की।
वू ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से व राजनीतिक, राजनयिक माध्यम के द्वारा प्रमुख क्षेत्रीय अप्रसार की समस्याओं को सुलझाए जाने की जरूरत है और परमाणु अप्रसार को लेकर एक संपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मानदंड स्थापित किए जाने की भी जरूरत है।बैठक में सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव को अपनाते हुए और सभी देशों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए उनसे परमाणु, रासायनिक या जैविक हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए घरेलू नियंत्रण को प्रभावी बनाने हेतु जरूरी कदम उठाने के लिए कहा।--आईएएनएस
|
|
Comments: