नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को भूटान की सरकार तथा वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत-भूटान के बीच संबंध पड़ोसियों के बीच अच्छे संबंधों का एक बेहतरीन उदाहरण है। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामगेल वांगचुक को भेजे एक संदेश में प्रणब मुखर्जी ने कहा, "मुझे आपको और भूटान के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।"
उन्होंने कहा, "दोनों देशों के बीच विशेष संबंध पड़ोसियों के बीच अच्छे संबंधों का बेहतरीन उदाहरण है।"उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षो में हमारी मित्रता प्रगाढ़ हुई है और परस्पर हित के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सहयोग में इजाफा हुआ है।"भूटान में 17 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: