किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी के नेतृृत्व वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने देश के किसानों को दिए गए कर्ज को माफ करने की मांग की।
देश के किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से कहा कि जिस तरह देश में काॅरपोरेट जगत के कर्ज माफ कर दिए गए है उसी तरह किसानों को दिए गए कर्ज को भी माफ कर दिया जाए।
पीएम मोदी से अपनी मुलाकात के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देशभर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पंजाब में हर दिन एक किसान आत्महत्या कर रहा है। हमने प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें देशभर के किसानों की दुर्दशा से अवगत कराया।
किसानों की कर्ज माफी को लेकर राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट जगत के 1.40 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ किए हैं। हमने उनसे किसानों के ऋण भी माफ करने की अपील की।
गेहूं के आयात को फ्री करने पर किसानों को बड़ा झटका बताते हुए राहुल ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से गेहूं के आयात को शुल्क मुक्त करने से देश के किसानों को बहुत बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री ने भी किसानों की दुर्दशा की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने किसानों के ऋण माफ करने के बारे में कुछ नहीं कहा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राहुल द्वारा प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार में व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद की है।
इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की ओर से लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित अन्य नेता शामिल रहें।
स्रोत- आईएएनएस
|
|
Comments: