इंफाल, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह हमला नवगठित नोनी जिले के एक मैदान में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उप-निरीक्षक विकास और तीन कांस्टेबल को नोनी में असम राइफल्स शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
यह हमला तेंग्नौपल जिले में आतंकवादियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या और 11 को घायल करने के बाद हुआ।उग्रवादियों ने जिस मैदान को निशाना बनाया, वहां नवगठित जिले के उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक कर्मियों को जिले में तैनात किया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: