भिंड, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के भिंड जिले में लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को एक जेलर को रिश्वत के तौर पर नए नोटों में ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उपाधीक्षक (डीएसपी) धर्मवीर भदौरिया ने आईएएसनस को बताया कि एक मामले में चार माह तक जेल में बंद रहे देशराज सिंह से चरित्र-प्रमाण पत्र के एवज में जेलर रमेश शर्मा ने तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। वह पांच सौ रुपये दे चुका था और रिश्वत की शेष राशि (ढाई हजार रुपये) जेलर शर्मा अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार सुबह देशराज से पांच-पांच सौ रुपये के नए नोटों में ले रहे थे, तभी उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
भदौरिया के मुताबिक, देशराज को एक मामले में सात साल की सजा हुई है और उसने सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की है। वह चार माह तक भिंड जेल में रहा था, जिसके बाद उसे जमानत मिल गई थी। उसे वहां जेल अवधि के चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत है। इस प्रमाण-पत्र के एवज में उससे रिश्वत मांगी गई थी।उन्होंने आगे बताया कि देशराज ने जेलर शर्मा द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर में की। उसकी शिकायत की पुष्टि के बाद जेलर शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: