मुंबई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता दर्शन कुमार आगामी फिल्म 'रीलोड' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नाडीस के साथ नजर आएंगे।
दर्शन ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "फॉक्स स्टार इंडिया की पेशकश व राज निदिमोरु और कृष्णा डीके निर्देशित 25 अगस्त 2017 को रिलीज होने जा रही अपनी अगली फिल्म 'रीलोड' की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।"मारधाड़ से भरपूर 'रीलोड' का निर्देशन 'गो गोवा गोन' से मशहूर हुए राज निदिमोरु और कृष्णा डीके संयुक्त रूप से कर रहे हैं।फिलहाल थाईलैंड में फिल्म की शूटिंग हो रही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: