रियो डी जनेरियो, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| सांतोस ने सेंटर बैक क्लेबर के साथ चार साल का करार किया है। क्लबेर के एजेंट ने बताया कि उन्हें जर्मन लीग क्लब हैम्बर्ग से सांतोस में शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार पत्र 'लांस' में दिए गए क्लेबर के एजेंट गिल्हेर्मे मिरांडा के बयान के हवाले से कहा कि ब्राजीलियाई क्लब ने 20 लाख डॉलर का भुगतान करने के लिए हामी भर दी है।मिरांडा ने कहा, "मैं सांतोस के स्टाफ और कोच डोरिवाल के बीच साझेदारी से काफी हैरान हूं।"उन्होंने कहा, "अन्य क्लबों ने ई-मेल के जरिए बात करने की कोशिश की, लेकिन सांतोस ने खिलाड़ी के साथ सीधा संपर्क बाने का प्रयास किया और उनके साथ कम कीमत के प्रस्ताव में भी करार कर लिया।"इस साल ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप में सांतोस दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि, उसने अगले साल होने वाले कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट में जगह बना ली है।--आईएएनस
|
|
Comments: