लॉस एंजेलिस, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| गायिका मेल सी का कहना है कि उनकी खाने की खराब आदत से उबरने में फिटनेस ने अहम भूमिका निभाई है। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, मेल सी का वास्तविक नाम मेलेनी चिस्लोम है। मेल सी ने उम्र के 20वें पड़ाव के दौरान खाने की खराब आदतों से सुधरने पर बात की।
मेल सी ने कहा, "मैं 20 साल की उम्र से स्पाइस गर्ल्स से जुड़ गई थी। मैं समय पर खाना नहीं खाती थी। मैं चर्चा में थी और उस दौरान मैं अपनी फिगर को लेकर काफी सचेत रहती थी। मैंने समय पर खाना नहीं खाने की वजह से कई थेरेपी का इस्तेमाल किया।"--आईएएनएस
|
|
Comments: