मुंबई, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ब्रिटेन निवासी संस्कृत, तमिल, तेलुगू के विद्वान जॉन राल्सटॉन मार इस साल के एसआईईएस-श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवार्ड के लिए नामित हुए हैं। फडणवीस जहां सार्वजनिक नेतृत्व के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे वहीं मार अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में पुरस्कार हासिल करेंगे जो 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह में दिए जाएंगे।
मार ब्रिटेन में पिछले 30 सालों से कर्नाटक संगीत की शिक्षा दे रहे हैं। वह संस्कृत, तमिल, तेलुगू के विद्वान हैं।अन्य पुरस्कार विजेताओं में इसरो के अध्यक्ष ए.एस. किरन कुमार (विज्ञान व प्रौद्योगिकी) और हरिकथा वाचक कमला मूर्ति शामिल हैं।दिवंगत श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती की स्मृति में साउथ इंडियन एजुकेशन सोसायटी (एसआईईएस) द्वारा संस्थापित इस पुरस्कार में 250,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र, शाल और सजावटी लैंप प्रदान किया जाता है। चंद्रशेखरेंद्र का 1994 में 100 वर्ष की आयु में देहांत हो गया था।इससे पहले दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, दिवंगत राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, दिवंगत एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी, दिवंगत वर्गीज कुरियन, लता मंगेशकर, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन आदि हस्तियां इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: