नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को नोटबंदी से लोगों को हो रहे परेशानी पर चिंता प्रकट की। वाड्रा ने फेसबुक पर साझा किया, "कभी न खत्म होने वाली बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारें और इस ठंड में अपनी ही गाढ़ी कमाई निकालने के लिए लोग कतारों में इंतजार कर रहे हैं। परेशानी झेलते एक महीना से ज्यादा हो गया।"
उन्होंने कहा, "कॉलेज फी न भर पाने के कारण एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। कतार में लगे एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया। एसे कई हृदय-विदारक घटनाएं हो चुकी हैं।"वाड्रा ने कहा, "सबसे पहले बताया गया कि हम काला धन का सफाया करेंगे, इससे आतंकवाद पर अंकुश लगेगा और अब हमसे कैशलेस समाज बनाने की बात कही जा रही है।"उन्होंने कहा, "यह जो भी है, इससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। लोगों की आजीविका खत्म हो रही है और यहां तक कि सरकार की इस काल्पनिक उद्देश्यों की पूर्ति करने में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: