लखनऊ, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को भारत-आस्ट्रेलिया और जर्मनी-बेल्जियम के बीच खेले जाएंगे। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अपने-अपने मुकाबले जीतने के बाद भारत, आस्ट्रेलिया, जर्मनी और बेल्जियम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बेल्जियम ने अर्जेटीना को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1, जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-2, आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 2-1 और भारत ने स्पेन को 2-1 से मात दी।उल्लेखनीय है कि जर्मनी को इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि उसने छह बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। भारत इस खिताब को दूसरी बार जीतना चाहेगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: