पणजी, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) नसीम जैदी ने गुरुवार को गोवा के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कालेधन को राजनीतिक पार्टियों द्वारा कैसीनो में नहीं छिपाया जाए। जैदी ने कहा कि यह बहुत गंभीर चिंता का विषय है। मुख्य सचिव से राज्य के कैसीनो पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
जैदी ने कहा, "हमने राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव के साथ एक बैठक की है। हमने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कैसीनो का दुरुपयोग नहीं किया जाए। उन्हें कैसीनो पर नजर रखनी चाहिए।"जब उनसे कैसीनो को आदर्श आचार संहिता की अवधि के लिए प्रतिबंध लगाने के सवाल और इसकी घोषणा की बात पूछी गई तो जैदी ने कहा, "हमें रोजमर्रा की गतिविधियों में हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह पर्यटन वाली जगह है।"जैदी ने कहा, "लेकिन हम धन के परिवर्तन वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे। हमने मुख्य सचिव से कहा है कि प्रणाली के तहत उन पर नजर रखी जानी चाहिए।"उन्होंने कहा, "मुख्य सचिव ने इसे ध्यान में लिया है और उन्होंने भरोसा दिया है कि वह इन प्रतिवेदनों पर गौर करेंगे और कानून व प्रक्रियाओं के अनुसार कार्य करेंगे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: