नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| समाज सुधारक और शराबबंदी को लेकर अभियान चला रहे स्वामी अग्निवेश ने सर्वोच्च न्यायालय के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने के फैसले की सराहना की है। स्वामी अग्निवेश ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर के नेतृत्व वाली पीठ के इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय राजमार्गो पर बड़े स्तर पर हो रही दुर्घटनाएं रुकेंगी।
युवाओं में बढ़ रहे शराब पीने के प्रचलन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर युवा हाइवे पर शराब की दुकानों से शराब खरीद कर गाड़ियों में ही पीते हैं। शराब के नशे में गाड़ी चलाने से कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। अदालत के इस फैसले से समाज पर सकारात्मक असर पड़ेगा।स्वामी अग्निवेश ने कहा कि जहां नशे के लिए लोग अपने घरों को बर्बाद करने में लगे हैं, वहीं सरकारें राजस्व बढ़ाने के लिए लोगों की कमाई का बड़ा हिस्सा शराब के ठेकों से वसूल लेती हैं।स्वामी अग्निवेश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार में तमाम विरोध का सामना करते हुए पूर्ण रूप से शराबबंदी की है, उसी प्रकार से अन्य मख्यमंत्री भी अपने प्रदेश में शराबबंदी करें।स्वामी अग्निवेश ने महिलाओं और बच्चों का आह्वान किया कि ये लोग शराबबंदी की मांग करते हुए सड़कों पर उतरें। उन्होंने अपने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि वह शराबबंदी का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर चलाएंगे। इस अभियान को गांव-गांव तक ले जाया जाएगा।दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए स्वामी अग्निवेश ने कहा कि दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर जुरमाने का प्रावधान है पर शराबबंदी पर केजरीवाल सरकार कुछ नहीं कर रही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: