नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका की नेशनल कंसोर्टियम फॉर क्रिडेंशियलिंग हेल्थ एंड वेलनेस कोचेज (एनसीसीएचडब्ल्यू) ने वेलनेस जीवा की संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीति राव को 23 मेंटर कोचों की सूची में स्थान दिया है। एनसीसीएचडब्ल्यू मेंटर कोचों को आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान करता है। ये मान्यता प्राप्त अनुभवी स्वास्थ्य कोच होते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक कार्यक्रम से स्नातक होते हैं और विभिन्न प्रारूपों में हेल्थ कोचिंग देने का अनुभव रखते हैं।
नामित मेंटर कोच होने के नाते प्रीति उन लोगों के साथ काम करेंगी, जो एनसीसीएचडब्ल्यू द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक नहीं हैं और लक्ष्यों तथा एनसीसीएचडब्ल्यू के पाठ्यक्रमों को आत्मसात करने में उनकी मदद करेंगी।वेलनेस जीवा भारत का पहला हेल्थ एंड वेलनेस कोचिंग सेंटर व संस्थान है, जो जीवनशैली से संबंधित बीमारियों को रोकने तथा उसका इलाज करने की दिशा में काम करता है। साथ ही यह इस क्षेत्र के पेशेवरों को प्रशिक्षण देने का काम भी करता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: