नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऊषा इंटरनेशनल को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्डस 2016 में तीसरी बार सम्मानित किया गया है। भारत की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी को नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया। कंपनी को बीईई स्टार लेबल्ड फैन कैटेगरी में इसके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।
ऊषा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट- फैन्स रोहित माथुर ने विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल के कर-कमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया। नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड (राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार) एक वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर बिजली बचाने की दिशा में विभिन्न उद्योगों की कंपनियों के योगदान को सम्मानित करने के लिये इसका आयोजन किया जाता है।यह पुरस्कार प्राप्त करने पर रोहित माथुर ने कहा, "वर्तमान में हमारे पास ऊर्जा दक्ष पंखों के 11 मॉडल्स हैं और ये सभी अपनी गुणवत्ता, डिजाइन और परफॉर्मेस के मामले में शानदार हैं। इन पंखों की कीमत 1900 रुपये से शुरू होती है और इन सभी मॉडलों की कीमतें अलग-अलग हैं। डेकोरेटिव और नॉन-डेकोरेटिव फैन श्रेणियों में नये लॉन्च के साथ हमारी योजना इस रेंज का विस्तार करने की है। ऊषा बिजली बचाने के राष्ट्रीय मिशन में अपने योगदान को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है। इस तरह हम देश में कार्बन की उपस्थिति को घटाने में मदद करना चाहते हैं।"ऊषा पंखों ने पिछले दो वर्षो में 2.9 करोड़ केडब्ल्यूएच यूनिट्स तक की बिजली की बचत की है। इस योगदान की गणना ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत सांविधिक निकाय ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) द्वारा पेश स्टैंडर्ड फॉमूर्ला द्वारा की गई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: