भोपाल, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश सरकार ने दावा किया है कि नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए शुरू की गई नर्मदा सेवा यात्रा को देश और विदेश के मूर्धन्य लोगों की सराहना मिल रही है। कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने इस यात्रा का समर्थन किया है। मंत्रालय में हुई बैठक में गुरुवार को नर्मदा सेवा यात्रा की समीक्षा की गई। इस बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान की पहल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन और सराहना मिल रही है।
बैठक में बताया गया कि नोबल शांति पुरस्कार विजेता ईस्ट तिमोर के पूर्व राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, ब्राजील के श्रम न्यायालय के न्यायाधीश लेलियो कार्टियो, ग्रामीण बैंक (बांग्लादेश) के सीईओ और नोबेल विजेता रतन कुमार नाग व नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने यात्रा को अपना समर्थन देते हुए इसे नदी संरक्षण का अभूतपूर्व प्रयास करार दिया है।आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान फलदार वृक्ष लगाने के लिए किसानों से भरवाए जाने वाले संकल्प पत्रों का प्रतिदिन अपडेट राज्य स्तर पर संकलित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि पौधरोपण के लिए उद्यानिकी और वन विभाग मिलकर प्लांटेशन की रणनीति बनाएं। ऐसे वृक्षों के पौधों की नर्सरी तैयार करने का काम शुरू करें, जो मिट्टी का कटाव और पानी को रोकने में सक्षम है।--आईएएनएस
|
|
Comments: