नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| इन्दौर आधारित डिस्काउन्ट ब्रोकिंग स्टार्टअप ट्रेडिंगबेल्स ने गुरुवार को कहा कि इसने मुंबई की अग्रणी स्टॉक ब्रोकर स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड से 2 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग जुटाई है। स्टार्ट-अप प्रतिभाशाली कर्मचारियों की भर्ती, कार्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्च र के विस्तार, टेकनोलोजी अपग्रेडेशन एवं उपभोक्ता अधिग्रहण के लिए इस वित्तपोषण के इस्तेमाल की योजना बना रहा है।
2016 में आईआईटी दिल्ली ग्रेजुएट तथा टेकनोलोजी एवं फाइनेन्स पेशेवर पार्थ न्याती तथा चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट एवं पूर्व निवेश बैंकर अमित गुप्ता द्वारा स्थापित ट्रेडिंगबेल्स अत्याधुनिक प्रोद्यौगिकी एवं ऑटोमेशन के इस्तेमाल द्वारा रीटेल निवेशकों के लिए कारोबार को आसान, सुलभ एवं पारदर्शी बनाएगी।यह डिलीवरी आधारित लेनदेनों पर शून्य ब्रोकरेज उपलब्ध कराती है। यह उन कुछ कम्पनियों में से एक है जो इक्विटी पर 22 गुना तक, कोमोडिटी ट्रेडिंग पर 7 गुना तक लाभ प्रदान करते हैं तथा उपभोक्ताओं के लिए शून्य बैलेन्स पर डीमैट अकाउन्ट ओपनिंग एवं नि:शुल्क ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड 1998 से प्रमुख स्टॉक ब्रोकर है जिसके 75,000 से ज्यादा क्लाइन्ट्स हैं और अपनी 90 से अधिक शाखाओं के माध्यम से 17 राज्यों में फैला है।इस मौके पर ट्रेडिंगबेल्स के सह-संस्थापक एवं सीईओ अमित गुप्ता ने कहा, "डिस्काउन्ट ब्रोकिंग हमारा भविष्य है और स्वस्तिका जैसी कम्पनी की ओर से यह निवेश निश्चित रूप से कारगर साबित होगा। इस साल में हमारी शुरुआत के बाद से हमने उपभोक्ताओं के अधिग्रहण की दृष्टि से तेजी से वृद्धि की है और पर्याप्त मात्रा में राजस्व पैदा कर रहें हैं। ऐसे में यह निवेश अगले 3 सालों में 45 करोड़ रु एवं 100,000 उपभोक्ताओं के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा।"-- आईएएनएस
|
|
Comments: