नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश में लंबी दूरी के माल परिवहन के क्षेत्र में नयापन लाने के लिए प्रतिबद्ध असैट-फ्री, फुल-सॉल्यूशन, टैक-ऐनेबल्ड इंटरस्टेट एफटीएल सेवा प्रदाता कंपनी ट्रकोला ने अपने निदेशक बोर्ड में अनिल कपूर को बतौर रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है। ट्रकोला के दीर्घकालीन विजन व रणनीति को परिष्कृत करने व मार्गदर्शन में अनिल अपनी भूमिका निभाएंगे। वह ट्रकोला की सेल्स व मार्केटिंग टीम के परामर्शक का दायित्व भी निभाएंगे तथा उनकी नई बिजनेस ऐप्रोच विकसित करने एवं उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में योगदान देंगे।
ट्रकोला के संस्थापक व सीईओ राघव हिमतसिंगका ने कहा, "अनिल अपने पूरे कॅरिअर के दौरान एक ही संगठन के प्रति वफादार रहे हैं। उनके साथ काम कर चुके लोग उनकी इन्नोवेटिव क्षमता व नेतृत्व गुणों के कायल रहे हैं। ट्रकोला के बोर्ड पर हम उनका स्वागत करते हैं। इस क्षेत्र में अपने अनुभव के बल पर वह प्रोसैस इम्पलीमेंटेशन व परफॉरमेंस मैनेजमेंट में हमारा मार्गदर्शन करेंगे। हमें भरोसा है कि उनके शामिल होने से हमें अपनी कंपनी की वृद्धि तेज करने में मदद मिलेगी।"टाटा मोटर्स की कमर्शियल वाहन फैक्ट्री के अलावा उनके सेल्स व मार्केटिंग में 15 वर्ष से ज्यादा का वक्त बिताने वाले अनिल को कई कामयाब रणनीतिक पहलकदमियों का श्रेय भी प्राप्त है जिनका संबंध मुख्यत: सेल्स ट्रांसफॉर्मेशन और टॉप-लाइन इम्प्रूवमेंट, लागत प्रबंधन व बॉटम लाइन इम्प्रूवमेंट, बाजार हिस्सेदारी में सुधार, चुनिंदा सैगमेंट में टर्नअराउंड, ग्रामीण मार्केटिंग, बिक्री प्रक्रिया, अहम अकाउंट प्रबंधन प्रक्रिया तथा वितरण मॉडल आदि से है। रणनीति विकसित करने एवं उस पर अमल के मामले में भी उनका ठोस रिकॉर्ड है।-- आईएएनएस
|
|
Comments: