लखनऊ, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4-2 से मात देकर एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गौरतलब है कि जर्मनी को इस टूर्नामेंट की खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि वह छह बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमा चुका है।
जर्मनी ने मुकाबले के 22वें मिनट में फील्ड गोल दागकर अपना खाता खोला। टीम के लिए यह गोल शिफर जेन ने किया। इसके बाद 31वें मिनट में विंडफीडर लुकास ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर 2-0 से बढ़त बनाई।मुकाबले के 52वें मिनट में स्कोलटेन फ्लोरियन ने जर्मनी के लिए तीसरा गोल दागा। अपने खेल को तेज करते हुए इंग्लैंड ने 65वें मिनट में अपना खाता खोला।इंग्लैंड के लिए पहला गोल होर्लर एडवर्ड ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया। इसके एक मिनट बाद ही टीम के लिए एडवर्ड ने दूसरा गोल किया। यह फील्ड गोल था।हेज्बुरक टिम ने जर्मनी के लिए 70वें मिनट में चौथा और अंतिम विजयी गोल किया। इस गोल के साथ ही अपनी जीत पक्की कर जर्मनी ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: