नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| चौथे दिल्ली पोएट्री फेस्टिवल की शुरुआत यहां 16 दिसंबर से होने जा रही है। यहां एनसीयूआई के प्रेक्षागृह में होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई लब्धप्रतिष्ठ वक्ता हिस्सा लेंगे। इनमें विलियम डैलरिम्पल, अन्नू कपूर, संजना कपूर, विद्या शाह, वसीम बरेलवी, मंगलेश डबराल, अनामिका, विनीता नांगिया, मालिनी अवस्थी, जीत थाइल, कुलदीप सिंह, अतुल तिवारी, अरुं धति सुब्रमणियम, केकी दारूवाला, सुक्रिता पॉल कुमार, दानिश इकबाल, हिरावल ग्रुप, मदन गोपाल सिंह, हरप्रीत सिंह और जॉय सेनगुप्त शामिल हैं।
इसमें वक्ताओं के साथ संवादात्मक सत्र और 'मैं ना सोने दी' जैसे पैनल परिचर्चा सत्र भी होंगे जिसमें घिसीपिटी मानसिकता के बीच कविता और कला की चुनौतीपूर्ण भूमिका पर चर्चा होगी। जबकि 'पोएट्री ऑन लव एंड रिलेशनशिप्स' में कविताओं से प्रेम के अलग-अलग रंग ढूंढे जाएंगे।इनके अलावा मुशायरे का भी आयोजन होने जा रहा है। मशहूर शायर नजीर अकबराबादी पर अतुल तिवारी और कुलदीप सिंह एक नाटक पेश करेंगे। एक व्यंग्य नाटक का मंचन भी होगा जिसका शीर्षक है 'मुक्तिबोध की औलाद'। इसे एक युवा रंगकर्मियों का समूह पेश करेगा। लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपने सर्वाधिक लोकप्रिय विवाह गीत गाएंगी।दिल्ली पोएट्री फेस्टिवल की संस्थापिका डॉली सिंह ने एक बयान में कहा कि लोगों को कविता की ओर आकर्षित करने के लिए इस वर्ष कविता पर आधारित और अधिक कार्यक्रम होंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: