नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार को कहा कि शनिवार को होने वाले गार्डो की अदला-बदली के समारोह का समय बदल दिया गया है। राष्ट्रपति भवन ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, "ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति की औपचारिक अगवानी की वजह से इस शनिवार (17 दिसंबर, 2016) राष्ट्रपति भवन में गार्डो की अदला-बदली का समारोह इसके नियमित समय प्रात: 10 बजे के बजाय प्रात: 11.30 बजे होगा।"
ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमालि रहमान 14 से 18 दिसम्बर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। केरल दौरे के बाद राष्ट्रपति 16 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे।गार्डो की अदला-बदली एक सैन्य परंपरा है, जिसमें किले व रक्षा प्रतिष्ठानों में गार्ड तथा संतरियों को बदला जाता है, ताकि नए सैनिक कार्यभार ले सकें।यह समारोह हर सप्ताह होता है और इसे देखने बड़ी संख्मा में आम लोग पहुंचते हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: