हैदराबाद, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रमुख इंटरनेट ब्रांड लाइकोस को 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही के दौरान लगभग 13 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कर चुकाने के बाद कंपनी का मुनाफा 106.20 करोड़ है, जो पिछली तिमाही की तुलना में 12.58 फीसदी अधिक तथा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 0.99 फीसदी अधिक है।
दूसरी तिमाही के दौरान, कुल राजस्व 588.92 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में 10.66 फीसदी अधिक, जबकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.15 फीसदी अधिक है।कंपनी के एक बयान के मुताबिक, दूसरी तिमाही में ब्याज, मूल्य ह्रास, कर और परिशोधन पूर्व अर्जन (ईबीआईडीटीए) 180.70 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 12.33 फीसदी अधिक तथा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.11 फीसदी कम है।लाइकोस के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुरेश रेड्डी ने कहा, "हमारे उत्पाद ब्राइटकॉम तथा लाइकोस लाइफ को अपने क्लास में बेहतरीन उत्पाद होने की पहचान मिली है। लाइकोस मीडिया के ट्रैफिक में बढ़ोतरी हो रही है। हमारी टीम ने एक बार फिर बेहतर किया।"--आईएएनएस
|
|
Comments: